*5 दिन में 481 करोड़ हुआ एनिमल का वर्ल्डवाइड कलेक्शन:मंगलवार को देशभर में कमाए 38 करोड़, सैम बहादुर का टोटल कलेक्शन 32 करोड़*
मुंबई :बॉलीवुड सिटी( रिपोर्ट जीशान मलिक) रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज के (5)वें दिन यानी मंगलवार को( 38.25) करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (283.74) करोड़ रुपए हो गया है।
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह फिल्म (500)करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच चुकी है। ग्लोबली इसने(5) दिनों में (481) करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक मंगलवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 42.51% रही। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को एनिमल डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।