Uncategorized

रूहमा रेहान ने किया बिजनौर का नाम रोशन, पत्रकारों ने छात्रा को किया सम्मानित

पत्रकार प्रेस महासंघ इकाई जनपद बिजनौर के कार्यकर्ताओ ने महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली से B .A .LL .B में सर्वोच्च अंक व गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा रुहमा रेहान को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित। इस अवसर पर परिजनों व शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर छात्रा की हौसला अफजाई व उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


आपको बता दे जनपद बिजनौर के चांदपुर की रहने वाली रुहमा रेहान पुत्री मोहम्मद रेहान एडवोकेट ने विवेक कॉलेज बिजनौर से बी ए एल एल बी कि परीक्षा देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये। 10 नवम्बर 2023 को कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। रुहमा ने अपने माता-पिता के नाम में चार चांद लगाए हैं,बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।

बुधवार को पत्रकार प्रेस महासंघ इकाई जनपद बिजनौर के सदस्यों द्वारा रुहमा रेहान के निवास स्थान मौहल्ला मुफ्ती सराय पहुंच कर रुहमा रेहान को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रुहमा रेहान ने वताया कि उन्होंने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा फादर सन पब्लिक स्कूल चांदपुर से टॉप कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

उन्होंने बताया उसके बाद B. A. LL. B में एड्मिसन लिया,विवेक कालेज से उन्होंने पाँच साल की यह डिग्री 2023 में पास की, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरु जनों को देते हुए वताया कि वह वर्तमान में जामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से एल एल एम की पढ़ाई कर रही है और पी सी एस जे की तैयारी में जुटी है। इस मौके पर पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा,निजामुद्दीन सैफी, तारिक शेख, अजमल अंसारी,आफताब आलम, रईस अहमद, अतीक अहमद, मोहम्मद रहमान सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button