*पिरान कलियर पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफास्ट चोरी की सात बाईकों के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार*
पिरान कलियर:(जीशान मलिक)पुलिस ने चोरी की (7) मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
बाकी फरार बाकी चोरों के साथियों की तलाश की जा रही है.
पिरान कलियर थाना प्रभारी रवींद्र शाह ने बताया एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था.
बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान ग्राम मेहवड कला से इमली खेड़ा जाने वाले रास्ते पर दो संदिग्ध युवकों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया.पकड़े गए युवकों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम वसीम पुत्र रहीस निवासी महमूदपुर पिरान कलियर बताया.
गिरफ्तार चोरों ने बताया की हमने (6) मोटरसाइकिल को चोरी किया था.जिनको हमने ग्राम मेहवड कला में एक स्थान पर छुपाकर रखी है.पुलिस ने चोरी की गई (6) मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. और दोनों चोरों को जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पता लगा आरोपी पहले भी यह चोर चोरी कर चुके हैं.अोर एनडीपीएस में जेंल जा चुके हैं.
टीम में पिरान कलियर थाना प्रभारी रवींद्र शाह , इमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ,एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल भीम दत्त शर्मा, सोनू चौधरी, जमशेद अली, अलियास अली, जितेंद्र सिंह, भादूराम आदि शामिल रहे।