विकासनगर । देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे रूकने के नाम नहीं ले रहे है हर रोज पहाड़ से लेकर मैदान तक आंकड़े बढ़ते जा रहे है। बीते दिवस ही राजधानी देहरादून में एक बड़ा हुआ था जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। वहीं बुधवार को एक बार फिर विकासनगर के हरिपुर-मीनस मोटर मार्ग छिबरो पावर हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें से एक युवक की जान चली गई है।
जानकारी के मुताबिक, आज यानी 13 नवंबर को दोपहर के समय एक अल्टो कार संख्या यूके 12 सी 3803 विकासनगर से कोटी की तरफ जा रही थी। विकासनगर-हरिपुर-मीनस मोटर मार्ग पर छिबरो पावर हाउस के चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार बुरी तरह से घायल हो गए। इसी बीच स्थानीय लोगों ने कार हादसे की सूचना कालसी थाना पुलिस को दी।
कार हादसे की सूचना मिलते ही कालसी थाने पुलिस और एसडीआरएफ की तत्काल मौके पर पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसके तहत घायलों को खाई से बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल विकासनगर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक अंकित को मृत घोषित कर दिया। जबकि, वाहन चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया।
क्या बोली पुलिस? कालसी थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि कार हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर छिबरो पावर हाऊस के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। कार में तीन लोग सवार थे। घायलों को विकासनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अंकित नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, कार चालक जयपाल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, बच्ची का विकासनगर में ही इलाज चल रहा है।
कार हादसे में अंकित पुत्र दिलीप सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी- जामना, तहसील कमरौ, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) की मौत हो गई है जबकि हादसे में जयपाल पुत्र मोहर सिंह (उम्र 32 वर्ष), निवासी- दोऊ, कालसी, देहरादून, उत्तराखंड (वाहन चालक) और ताशी चौहान पुत्री जयपाल (उम्र 4 वर्ष), निवासी- दोऊ, कालसी, देहरादून, उत्तराखंड घायल हो गए है।
0 11 1 minute read