UPदिल्ली

नारायण सेवा संस्थान का कृत्रिम अंग माप एवं ऑपरेशन चयन शिविर 17 को आगरा में

आगरा। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एनजीओ नारायण सेवा संस्थान द्वारा यूपी के दिव्यांगों के सेवार्थ विशाल निःशुल्क शिविर रविवार 17 नवम्बर को आगरा के गुरुद्वारा, गुरु का ताल, सिकंदरा में आयोजित होगा।
संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि यह कैम्प ऐसे लोग जो किसी हादसे में या अन्य बीमारी के चलते अंगविहिन हुए है, उन्हें दिव्यांगता की दुःखभरी जिन्दगी से मुक्त करने वाला है। शिविर में समूचे यूपी से दिव्यांग आयेंगे। यह निःशुल्क दिव्यांगता ऑपरेशन चयन एवं नारायण लिम्ब मैजरमेंट शिविर रविवार को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा।
संस्थान के आगरा सेवा केंद्र में प्रेस को जानकारी देते हुए निदेशक गौड़ कहा शिविर में दिव्यांग बन्धुओं को संस्थान के अनुभवी एवं विशेषज्ञ ओर्थोटिस्ट एवं प्रॉस्थेटिक डॉक्टर्स टीम द्वारा देखा जाएगा।तकनीकी टीम उच्च गुणवत्तायुक्त और वजन में हल्के व टिकाऊ आर्टिफिशियल लिम्ब के लिए कास्टिंग कर मेजरमेंट लेगी।संस्थान दो माह बाद एक शिविर कर मेजरमेन्ट के अनुसार चिंहित दिव्यांगों को मॉड्यूलर कृत्रिम अंग फिटमेंट करेगा।शिविर में संस्थान की 40 जन की टीम उदयपुर से आयेगी। आगरा के 50 युवा वोलिएन्टरी सेवा में जुड़ेंगे। कई गणमान्य मंत्री, विधायक और सांसद को आमन्त्रित किया गया है।उन्होंने बताया कि संस्थापक पदमश्री अवार्ड प्राप्त कैलाश मानव और अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की प्रेरणा से नारायण सेवा संस्थान पिछले 40 साल से मानव सेवा में लगी है। संस्थान 4.50 लाख ऑपरेशन और 49 हजार से अधिक को निशुल्क कृत्रिम अंग लगा चुका है। इस शिविर में आने वाले रोगीयों और परिजनों को निःशुल्क भोजन, चाय अल्पाहार दिया जाएगा।
निदेशक गौड़ ने दिव्यांगजनों को लाभ लेने की अपील करते हुए कहा इच्छुक दिव्यांग स्वयं का आधार कार्ड, डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र और दिव्यांगता दिखाते हुए 2 फोटो लेकर आए। अधिक जानकारी के लिए संस्थान हेल्पलाइन नम्बर 70235-09999 पर संपर्क करें। अथवा स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजमल शर्मा से ई-52,कमलानगर व मोबाइल 7023101174 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button