मेयर ने किया नजफगढ़ जोन के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने आगामी छठ पूजा की व्यवस्था का जायजा लिया
नई दिल्ली: दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने दिल्ली के नजफगढ़ जोन के डाबरी वार्ड 117, सागरपुर वार्ड 118 और मंगलापुरी वार्ड 119 क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान आगामी छठ पूजा की व्यवस्था का जायजा लिया.
डाबरी वार्ड के सूर्य उपासना छट घाट पर सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को घाट की साफ-सफाई सुनिश्चित करने और छठ स्थल पर उचित रोशनी के लिए लाइटें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को छठ घाट से निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट (सी एंड डी वेस्ट) और अन्य कचरे को तत्काल हटाने के लिए कहा और पुजा स्थल के आसपास सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए.
इस अवसर पर मेयर ने बताया कि दिल्ली के सभी वार्डों में छठ घाट बनकर तैयार हो गए हैं. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी 250 वार्डों में छठ घाटों के रख-रखाव के लिए प्रति वार्ड 40 हजार रुपये की राशि आवंटित की है. दिल्ली नगर निगम द्वारा छठ घाटों की समय से सफाई सुनिश्चित की जा रही है और वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग भी की जा रही है.
मंगलापुरी और सागरपुर वार्ड में छठ घाटों का निरीक्षण कियाडॉ शैली ओबरॉय ने मंगलापुरी और सागरपुर वार्ड में कई अन्य छठ घाटों में सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय निवासियों से बात की और छठ महापर्व के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जाना. मेयर ने कहा कि मैं हमारे सभी पूर्वांचली भाइयों को आश्वस्त करती हूं कि दिल्ली नगर निगम छठ महापर्व के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमने आम आदमी पार्टी के विधायकों और स्थानीय पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में छठ में सुविधाओं की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया है. हमने छठ महापर्व के दौरान लोगों के बीच बेहतर समन्वय के लिए वार्ड स्तर पर स्थानीय छठ पूजा समितियों को भी तैनात किया है. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद तिलोत्तमा चौधरी, सिम्मी यादव और नरेंद्र कुमार, उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.