महेन्द्र भट्ट ने मनोज पाठक की माता एवं परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली
हल्द्वानी से संवाददाता मुकेश कुमार : विगत दो माह से गंभ्मीर बीमरी के चलते बीमर चल रहे विठौरिया निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व समाजसेवी मनोज पाठक का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है, जिसके चलते रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई वरिष्ठ नेता एंव कार्यकर्ता उनके आवास पहुंचे जहां उन्होंने मनोज पाठक की माता एवं परिजनों से मुलाकात कर पाठक के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिवारजनों का मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने परिजनों को भरोसा देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई चिंता ना करें पूरा संगठन हर परिस्थिति में पाठक एंव परिजनों के साथ खड़ा है तथा जरूरत पड़ने पर हर प्रकार कि संभव सहायता के लिए भी संगठन आपके साथ है।
इस मौके पर नैनीताल भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू, हल्द्वानी मंडल के अध्यक्ष प्रताप रैकवाल,पार्षद दीपक बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश, पूर्व राज्य मन्त्री प्रकाश हरबोला, शंकर कोरंगा, बालम सिंह देऊपा, हर्ष जलाल, राजेश भारद्वाज, गोपाल डसीला, हर्ष जलाल, तारा काण्डपाल ,दीप पांडे, नरेन्द्र सिँह, अजय सक्सेना सहित अन्य कई कार्यकर्ता ने मौजूद जिन्होने मनोज पाठक के स्वास्थ लाभ की कामना प्रभु से करते हुए परिवार के लोगो से भेंट की।