10वें उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “जश्न-ए-विरासत” के अंतिम दिन साइबर सिक्योरिटी के लिए किया जागरूक
देहरादून। 10वें उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “जश्न-ए-विरासत” के अंतिम दिन कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये युवाओं को साइबर सिक्योरिटी के लिए जागरूक किया। वरदान संस्था और तस्वीर आर्ट ग्रुप के तत्वावधान में कुकरेजा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में साइबर क्राइम और फ्रॉड के खिलाफ जागरूक किया गया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से युवाओं को सतर्कता अपनाकर साइबर क्राइम से बचने का संदेश दिया। शनिवार को समारोह के पांचवें व अंतिम दिन कुकरेजा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में चेयरमैन हिमांशु कुकरेजा, दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता, डा. सुनील अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद सती व नरेंद्र रौथाण ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नई दिल्ली के राहुल खन्ना एजुकेशन थ्रू थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरूक करते हुए नाटक की प्रस्तुति दी।
हिमांशु कुकरेजा ने कहा कि आज पढ़े-लिखे और ऊंचे पदों पर बैठे लोग भी साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं। लालच, डर और जागरूकता की कमी के कारण लोग साइबर स्पेस में ठगों के जाल में फंस रहे हैं। जब तक हम सतर्क और जागरूक नहीं होंगे, ऐसे मामलों में कमी नहीं आएगी।
संदीप गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान तकनीक के प्रयोग के साथ ही साइबर क्राइम के मामलों में भी तेजी आई है। आज साइबर क्रिमिनल रोज नया तरीका खोज रहे हैं, जिससे वो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने युवाओं से खुद के साथ-साथ परिवार के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।
वरदान के सचिव अनिल चन्दोला ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान अलग-अलग स्कूल- कॉलेज में नाटकों के जरिये युवाओं को सड़क सुरक्षा, साइबर सिक्योरिटी और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। आयोजन में पूजा चौहान, मनोज दसौनी, संजय मेवाड़, प्रियांशु पोखरियाल, विवेक बड़थ्वाल, पारस शर्मा, शीतल चौहान समेत अन्य ने अपना सहयोग दिया।




