उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री ने किया करोड़ों रूपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
डॉ. धन सिंह रावत ने किया विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास
पौड़ी गढ़वाल : उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री व श्रीनगर विधानसभा के विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने विकासखंड थलीसैंण के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किये। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए वैन को रवाना किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी।
मा0 मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चैक वितरण किये। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार निरंतर रूप से जनता के हितों में कार्य कर रही है। इस पश्चात उन्होंने 856.31 लाख की लागत से भंडेली -जसपुरखाल- चौखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्य शिलान्यास कर भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मार्ग पर कार्य प्रारंभ कर पूर्ण किया जायेगा। जिससे क्षेत्र वासियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके अलावा उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज जसपुरखाल में अतिरिक्त कक्ष-कक्षों का लोकार्पण, राजकीय इंटर कॉलेज ढौंड़ के नवीन भवन का लोकार्पण, खैतोली गांव हेतु मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास ,राजकीय इंटर कॉलेज उफरैखाल के भवन का शिलान्यास, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का लोकार्पण व राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार के भवन का शिलान्यास किया।
मा0 मंत्री ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता को लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के भवनों का मरम्मत व स्कूलों की दिशा और दशा को सुधारने का कार्य किया जा रहा है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में इससे छात्र संख्या भी बढ़ेगी और बच्चों को अपने क्षेत्र से बाहर की स्कूलों में पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष मातवर सिंह रावत ,मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी सहित अन्य उपस्थित थे।