उत्तराखंडदेहरादून

महिंद्रा शोरूम में 31 लाख से अधिक की चोरी करने वाला आदतन अभियुक्त 24 घन्टे के अंदर गिरफ्तार

महिंद्रा शोरूम में 31 लाख से अधिक की चोरी करने वाला आदतन अभियुक्त 24 घन्टे के अंदर गिरफ्तार

देहरादून : शनिवार देर रात हरिद्वार बाईपास स्थित महिंद्रा शोरूम में हुई 31 लाख रुपये की चोरी में थाना नेहरुकोलोनी पुलिस टीम द्वारा घटना के मात्र 24 घण्टे के अंदर आज एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिस वक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया तब उसके पास से 1 लाख रुपये की धनराशि बरामद हुई थी,शेष धनराशि उसके द्वारा अपनी बहन के घर छुपाई गयी थी। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 31 लाख 3500 हज़ार रुपये बरामद किये है। अभियुक्त द्वारा 20 हज़ार 754 रुपये नशे व खरीदारी में खर्च किये जा चुके है। अभियुक्त पूर्व मे भी जेल की हवा खा चुका है।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को देहरादून प्रीमियर मोटर्स प्रा.लि.हरिद्वार बाईपास रोड के अकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल द्वारा थाना नेहरुकोलोनी में शिकायत दी थी कि शनिवार व रविवार की देर रात को महिंद्रा शोरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अकाउंटेंट कार्यालय में अलमारी में रखे लाखों रूपये की नगदी को चोरी कर ली है। मामले में थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ धारा 380,457 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी मोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी डालनवाला पूर्णिमा गर्ग,वरिष्ठ उ0नि0 योगेश दत्त, बाईपास चौकी प्रभारी दीपक द्विवेदी व फवारा चौकी प्रभारी कुसुम पुरोहित, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में कुल 4 टीमों का गठन किया गया। जांच में पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि महिन्द्रा शोरूम में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है और अकाउंटेंट आफिस निर्माणाधीन भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर है, जहां फिलहाल कोई सीसीटीवी नही थे। साथ ही शोरूम के अन्दर जाने के लिये दोनो तरफ से रास्ता खुला हुआ है व कोई दरवाजा नही है,इसके अतिरिक्त अकाउंटेंट आफिस के बाहर कोई गार्ड की तैनाती भी नही थी। उन्होंने बताया कि चोर द्वारा जिस अलमारी से नगदी चुराई गयी थी वह एक सामान्य अलमारी थी जिसमे कोई सेफ्टी फीचर नही था।

एसपी सिटी के अनुसार सीसीटीवी न होने पर अभियुक्त की कोई ठोस पहचान का जरिया न होने पर पुलिस टीम द्वारा मैन्युअल कार्यवाही करते हुए निर्माणधीन स्थल पर कार्यरत लगभग 150 मजदूरो से पूछताछ की व पूर्व में इस प्रकार की घटना करने वाले अभियुक्तो की कुंडली खंगाली। एक टीम द्वारा अभियुक्त के सुराग को मुखबिरी तंत्रों को सक्रिय किया गया। अभियुक्त की धरपकड़ के क्रम में कल सोमवार को एक मुखबिर द्वारा पुलिस को पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुके एक अभियुक्त
दीपक कुमार(32)पुत्र अशोक कुमार निवासी-चिसोपानी नौका थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून के कुछ दिनों से ज्यादा ही खर्चा करने की बात बताई गई व उसके पास 500 की कई गड्डियां भी दिखने की जानकारी दी।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए कल सोमवार देर रात्रि अभियुक्त दीपक कुमार को दौडवाला के पास से पकड़ा। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसकी जेब से पुलिस ने 1 लाख 3500रुपये नगद बरामद हुए। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में कबूल किया गया कि उसके द्वारा 23 व 24 की रात्रि महिन्द्रा शोरूम से चोरी की गई थी तथा चोरी के शेष रुपये उसने बडकली में अपनी बहन के घर पर छुपाकर रखें है।पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशनदेही पर उसकी बहन के घर से चोरी के शेष 30 लाख की रकम को बरामद कर लिया है।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा शोरूम से कुल 31 लाख 24हज़ार 254 रुपये की चोरी की थी,जिसमे से 31 लाख 3500 हज़ार रुपये बरामद हुए है। शेष 20 हज़ार 754 रुपये की धनराशि के बारे में अभियुक्त दीपक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह रुपये नशे व अन्य ख़रीदारी में खर्च हो गये है।

बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढोतरी की गई। अभियुक्त के खिलाफ थाना नेहरुकोलोनी में पूर्व में भी चोरी व शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज हो चुका है व वह जेल जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button