UP

गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी डांस टीम मथुरा में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करेंगे, सिंगिंग डांस कंपटीशन में मचाएगी धमाल, ऑनलाइन वीडियो ऑडिशन प्रारंभ : डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा

गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी डांस टीम मथुरा में मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करेंगे, सिंगिंग डांस कंपटीशन में मचाएगी धमाल, ऑनलाइन वीडियो ऑडिशन प्रारंभ : डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा

मुजफ्फरनगर (राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर उपरी मंजिल स्थित मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा (प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई) ने अपील की है कि सभी प्रतिभागी जो उत्तर प्रदेश डांस सिंगिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की ओर से आयोजित दो दिवसीय 2 दिसंबर व 3 दिसंबर को होने वाली कंपटीशन में भाग लेना चाहते हैं वह अपनी वीडियो सिंगिंग व डांस की बनाकर 843979 8552 व 7906128372 व्हाट्सएप नंबर पर आज ही भेजें।

ऑनलाइन ऑडिशन प्रारंभ ,मैजिक डांस एकेडमी आपके टैलेंट को दिखाने का सुनहरा मौका दे रही है सिंगिंग डांस कंपटीशन मथुरा में भाग लेकर जीतने वाले सभी को आकर्षक इनाम मैडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त डांस कोरियोग्राफर, उत्तर प्रदेश सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मुजफ्फरनगर प्रभारी मोहन अरोरा ने दी है, डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंगिंग डांस कंपटीशन का मुख्य आकर्षण का केंद्र मैजिक डांस एकेडमी के प्रशिक्षित दिव्यांग डांसर रहेंगे।

श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों ने तीसरा (3Th) उत्तर प्रदेश सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की ओर से मथुरा B,S,A College OF Engineering Technology Mathura City मथुरा शहर में होने वाले 2 दिसंबर व 3 दिसंबर को कंपटीशन की सफलता की शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button