जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज लाल टप्पर में कल गुरुवार को लगेगा फ्री डेंटल चेकअप कैंप
डोईवाला ( आशीष यादव ) – दांतों के मरीजों के साथ ही जो अपने दातों को दांतों के डॉक्टर को दिखाकर उपचार कराना चाहते हैं उन सभी लोगों के लिए गुरुवार को सुबह 10 बजे से एक विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन लाल तप्पड़ के लॉ कॉलेज में आयोजित किया जा रहा हैं।
डोईवाला के लाल टप्पर स्थित JVC ग्रुप of इंस्टिट्यूट ( जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज ) में कल दिनांक 30/11/2023 दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे से फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे छात्र छात्राओं के साथ ही स्थानीय ग्रामीण आपने दांतो का चेकअप करा कर लाभ उठा सकते है अधिक जानकारी के लिए
मोबाइल no – 7055945678 पर संपर्क करें।