*डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को मिली नवीन उपलब्धि*
डोईवाला – ( आशीष यादव ) – शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा गठित पैनल द्वारा निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी सी नैनवाल तथा पैनल के संयोजक प्रोफेसर जी के ढींगरा डीन साइंस एवं बॉटनी विषय विशेषज्ञ तथा सदस्य प्रोफेसर राजेश उभान वाणिज्य विषय विशेषज्ञ, प्रोफेसर सविता तिवारी गणित, प्रोफेसर मनोज यादव भौतिकी विषय विशेषज्ञ, डॉ. आशीष कुमार रसायन विज्ञान विशेषज्ञ, डॉ. सीपी सिंह जंतु विज्ञान विशेषज्ञ, श्री पष्कर गौड़ शारीरिक शिक्षा विशेषज्ञ रहे। पैनल में डोईवाला सर्कल के अधिशासी अभियंता भी शामिल रहे । पैनल द्वारा सभी विभागो में कक्षाओं तथा प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया गया तथा पुस्तकालय में सभी विषयों से संबंधित पुस्तकों का भी अवलोकन किया गया। पैनल के द्वारा प्रत्येक विषय गणित, भौतिक विज्ञान, जन्तु विज्ञान , वनस्पति विज्ञान तथा वाणिज्य विषयों में 20 एवम रसायन विज्ञान में 40 सीटों की वृद्धि पर स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो. संंतोष वर्मा, प्रो. एन डी शुक्ल तथा समस्त प्राध्यापक उपस्तिथ रहे।