*जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज में लगा डेंटल चैकप कैंप*
_छात्र छात्राओं के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने उठाया लाभ_
डोईवाला -(आशीष यादव ) -: डोईवाला के लाल तप्पड़ में स्थित जगन्नाथ विश्वा लॉ कॉलेज में दांतों की जांच के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमे कॉलेज के साथ ही आसपास के क्षेत्र के लोगों ने अपने अपने दांतों की निशुल्क जांच कराई।
लॉ कॉलेज में लगे एक दिवसीय मेडिकल कैंप में माजरी डेंटल कॉलेज की ओर से यह शिविर लगाया गया।
कॉलेज के निदेशक जयपाल गांधी और कविता नागपाल गांधी ने सयुक्त रूप से मेडिकल कैंप का शुभारंभ करते हुए बताया कि लॉ कॉलेज ने डेंटल कॉलेज माजरी के साथ मिलकर इस निशुल्क शिविर का आयोजन किया है ताकि कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ आपसास के ग्रामीण लोगों को इसका लाभ मिल सके।
मेडिकल कैंप में 100 से ज्यादा लोगों ने अपने दांतों की जांच कराई और आगे के उपचार के लिए डॉक्टरों से सलाह ली ताकि दांतों को सुरक्षित रख सके। इस दौरान डॉ.विमल कुमार झा, डॉ प्रमोद वर्मा, डॉ. बबीता चौधरी, शिवम चड्ढा, देवेंदर गोयल, विक्रम सिंह, मोहित, अनुज राणा, विनोद थपलियाल, संदीप कुमार, गौरव, दर्शन लाल, मानसी पाल, रश्मी द्विवेदी, अनिता नौटियाल, लक्ष्मी आर्या,कृष्णा कोठियाल एवं सभी जे.वी.सी. ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के स्टाफ के साथ उत्तरांचल डेंटल कॉलेज से आये डॉ. आसिफा अली, ईशा फरहाना, इशिता, सुहानी, ईशा ढौंडियाल, शेफाली,
सुदेष्णा, शिप्रा, सुहैल, शबनम,गोविंद देव आदि मौजूद रहे।