चमोली : एक दिवसीय दातों का मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजन
चमोली से संवाददाता विनय उनियाल : हिमडेंट फाउंडेशन ने जिला चमोली के ब्लॉक जोशीमठ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाक में स्माइलिंग स्कूल प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय दांतों का मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया । डॉ० आदित्य वोहरा और उनकी दन्त चिकित्सक की पूरी टीम ने क्षेत्र के करीब 26 ग्रामीण छात्रों के दांतो की मुफ्त जांच की है। जिसमें 16 पक्के दांतों में फिलिंग (पक्की भराई) की। डॉ आदित्य वोहरा ने कहा कि कुछ लोग अपने दांतो की ठीक से देखभाल नहीं करते लापरवाही के चलते भविष्य में कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं जैसे मसूड़ों में सूजन आना, कीड़ा लगना, खून निकलना ,मुंह से बदबू आना पीलापन और अन्य रोग दातों को कमजोर बना देते हैं इससे निपटने के लिए जरूरी सावधानी बरतने के साथ नियमित रूप से दातों को साफ रखना आवश्यक है, जिस से दातों को मजबूती एवं सुरक्षा मिल सके ।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती राजेश्वरी पंवार ने संस्था के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि इससे सुदूरवर्ती इलाकों में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। हिमडेंट फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड के सुदूरवर्ती गांव के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में नि:शुल्क दन्त स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका व सभी अध्यापक उपस्थित रहे।