*डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में महासचिव पद पर आजाद ग्रुप ने ठोकी ताल*
लिया नामांकन पत्र
डोईवाला ( आशीष यादव ) -: डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में जहां 7 नवंबर को चुनाव होने हैं वही एन एस यू आई व abvp के साथ आजाद ग्रुप का त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है आजाद ग्रुप भी छात्र हितो के संघर्ष के लिए अब चुनावी मैदान में उतर चुका है आज आजाद ग्रुप की महा सचिव प्रत्याशी पायल ने तमाम छात्र-छात्राओं के शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन पत्र लिया और पायल ने नामांकन पत्र लेते हुए कहा कि में अपने महाविद्यालय परिसर को एक नई दिशा की और लेके जाने के लिए कहा और इस मौके पर छात्र छात्राओं ने उत्साह वर्धन किया और पायल जिंदाबाद के नारे लगाए आजाद हूं आजाद रहूंगा के नारे लगाय और छात्रों ने यह भी कहा कि वक्त है बदलाव होगा बदलाव लाना जरूरी है