तीर्थ ग्रोवर बने ‘आर्यन किंग’, ईशा बौराई रहीं ‘आर्यन क्वीन’
देहरादून । द आर्यन स्कूल ने आज अपने विद्यालय परिसर में कक्षा बारहवीं 2025–26 बैच के विद्यार्थियों के लिए एक स्नेहिल एवं यादगार फेयरवेल का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत और नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने स्कूल जीवन की मधुर स्मृतियों और आपसी सौहार्द को जीवंत कर दिया।
समारोह का एक प्रमुख आकर्षण विद्यार्थियों को उनकी विशिष्ट खूबियों और योगदान के लिए प्रदान किए गए सम्मानजनक खिताब रहे। इस अवसर पर तीर्थ ग्रोवर को द सिल्वर सॉवरेन (आर्यन किंग) और ईशा बौराई को द सिल्वर लस्टर (आर्यन क्वीन) के खिताब से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त, दिव्यांशु गोस्वामी को द सिल्वर स्टार (मिस्टर पॉपुलर), कृषिव नागपाल को द सिल्वर लेगेसी (मिस्टर जेंटलमैन) तथा अनुष्का सिंह को द सिल्वर रेडिएंस (मिस कर्टियस) का खिताब प्रदान किया गया। वहीं, मलेश गुरंग को द सिल्वर रीजेंट (रनर-अप आर्यन किंग) और परिणिधि बोहरा को द सिल्वर रेगनेंट (रनर-अप आर्यन क्वीन) के सम्मान से नवाज़ा गया।
विदाई संदेशों के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और ईमानदारी के साथ भविष्य की चुनौतियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने का संदेश दिया।
प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने अपने प्रेरणादायी संदेश में विद्यार्थियों से विद्यालय में सीखे गए मूल्यों को जीवन भर आत्मसात करने, अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखते हुए स्वयं के भविष्य का निर्माण करने और यह स्मरण रखने का आह्वान किया कि आर्यन स्कूल को उन पर सदैव गर्व रहेगा।
कार्यक्रम का समापन केक कटिंग समारोह के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय की ओर से सभी स्नातक विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य, सफलता और सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं गईं।




