उत्तराखंडदेहरादून

श्रीमद भागवत गीता पर आधारित हिन्दी श्लोकानुवाद ” कृष्णामृत प्रबोधनी ” पुस्तक का विमोचन

देहरादून। मंगलवार को आई.आर.डी.टी. प्रेक्षागृह ( सर्वे चौक ) में भव्य रूप से आचार्य पंडित कृष्ण प्रसाद पन्थी द्वारा लिखित श्रीमद भागवत गीता पर आधारित हिन्दी श्लोकानुवाद ” कृष्णामृत प्रबोधनी ” पुस्तक का विमोचन महन्त श्री कृष्णा गिरी जी महाराज (टपकेश्वर महादेव मंदिर ),विधायक उमेश काउ, सौरभ थपलियाल (मेयर,देहरादून),जनरल ए.के.सिंह ( सदस्य राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद),आचार्य सुभाष जोशी (अध्यक्ष,वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद ),और संजय जी ( प्रान्त प्रचारक प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस पुस्तक के प्रकाशन का उद्देश्य ” श्रीमद भागवत गीता ” में लिखे गये श्लोकों का हिन्दी में अनुवाद कर जनमानस में प्रचार,भारतीय संस्कृति का जागरण तथा सामाजिक,साहित्यिक एवं आध्यात्मिक संवाद स्थापित करना है।
इस अवसर पर महन्त श्री कृष्णा गिरी जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत गीता पर आधारित हिन्दी ” कृष्णामृत प्रबोधनी ” पुस्तक जनमानस को जीवन के यथार्थ से पहचान कराएगी।आज के भाग-दौड़ के जीवन में लोग अपने कर्म को भूलते जा रहें हैं। इसलिए यह पुस्तक हमारे जीवन को नई दिशा प्रदान करेगी। वहीं आचार्य सुभाष जोशी जी (अध्यक्ष,वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद ) ने कहा कि आज तक श्रीमद भागवत गीता का हिन्दी अनुवाद संस्करण उपलब्ध नहीं था।जिसकी कमी पन्थी जी द्वारा लिखित इस पुस्तक ने दूर कर दी।विधायक उमेश काउ , सौरभ थपलियाल जी (मेयर,देहरादून),जनरल ए के सिंह जी ( सदस्य राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद) ने भी अपने उदबोधन में आचार्य पंडित कृष्ण प्रसाद पन्थी द्वारा लिखित श्रीमद भागवत गीता पर आधारित हिन्दी श्लोकानुवाद ” कृष्णामृत प्रबोधनी ” पुस्तक के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके इस कार्य के लिए जनमानस आभारी है, जिन्होने इतने सरल तरीके से हिन्दी के माध्यम से गीता के श्लोकों का अनुवाद कर जनमानस को गीता के भाव को समझने का मौका दिया।
इस अवसर पर आर० एस० नेगी,डॉ० बी० एल० यादव,केशवनन्द शर्मा,पदम् सिंह थापा ( अध्यक्ष,गोर्खाली सुधार सभा),कर्नल विक्रम थापा (अध्यक्ष,बलभद्र खलंगा विकास समिति),गोपाल सिंह थापा, नंदनी बहुगुणा पन्थी,संजय थापा,पदम बहादुर गुरुंग,राम प्रसाद उपाध्याय,सूबेदार मेजर रमेश राम व सूबेदार डी.पी.एस पटवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य राम प्रसाद पन्थी और संयोजन अभिषेक शाही ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button