UP

बस नदी में गिरी : महाराष्ट्र के 24 लोगों की मौत, 16 घायलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया काठमांडू

गोरखपुर । शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नेपाल के काठमांडु जा रही प्राइवेट बस नदी में गिर गई। बस गोरखपुर के केसरवानी ट्रेवल एजेंसी की बताई जा रही है। बस से महाराष्ट्र निवासी 42 यात्री नेपाल भ्रमण पर निकले थे, जो काठमांडू मुगलिस में गहरे खाई में गिर गई। बस में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के भुसावल के रहने वाले थे। अभी तक 24 लोगों की मौत की सूचना है। इस दर्दनाक घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। इसी के साथ महराजगंज के नौतनवा एसडीएम और सीओ व सोनौली के थाना प्रभारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद 24 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बस गोरखपुर की थी जिसमें इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से यात्रियों ने यात्रा शुरू की थी। यह बस चित्रकूट धाम होते हुए अयोध्या गई थी। वहीं से नेपाल काठमांडू जाते समय घटना घटित हुई और बस नदी में जा गिरी। बस को चारू नाम के व्यक्ति द्वारा बुक कराए जाने की बात प्रकाश में आई है।

बस में पिपराइच थाना क्षेत्र के तुरवा का भी एक निवासी था जिसका नाम मुस्तफा बताया जा रहा है। बस में 42 यात्री सवार थे। 15 की लाश को घटनास्थल से निकाल लिया गया है। शेष की तलाश की जारी है। बाद में मरने वालों की संख्या 24 पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दो बस एक ट्रेवलर को एक ट्रेवल एजेंट चारू द्वारा बुक किया गया था। तीनो में 110 यात्री सवार थे, जिसमें से एक बस खाई में गिर गई, उसमें 42 यात्री सवार थे। इस हादसे में 16 घायलों को हेलीकॉप्टर से काठमांडू भेजा गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस बल एवं पुलिस के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। नेपाल में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल महराजगंज के नौतनवा एसडीएम और सीओ को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधक गौतम गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर के केसरवानी परिवहन की यह बस थी। “पांडुरंग यात्रा” के नाम से यात्रा निकली थी, जिसमें महाराष्ट्र के 110 लोग प्रयागराज, अयोध्या होते हुए नेपाल की यात्रा पर जा रहे थे। जिसमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जो शेष लोग हैं वह वर्तमान में लुंबिनी नेपाल में रुके हुए हैं। उनसे संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।

इस संबंध में यूपी के राहत आयुक्त ने बताया कि यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या कोई यूपी का व्यक्ति मृतकों में शामिल है। एसडीएम महाराजगंज को नेपाल भेजा जा रहा है। यात्रियो को लेकर नेपाल जा रही यह बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडु जाने के दौरान नेपाल तनहुन के अबुखैरेनी में मार्स्यांगडी नदी में गिरी है। नेपाल के मार्सयांगडी अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित, ऐन पहरा के पास नदी में बस गिरी है। स्थानीय पुलिस कार्यालय के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। बचाव कार्य जारी है।

वहीं, ट्रैवल एजेंसी के मालिक विष्णु केसरवानी ने बताया कि सभी यात्री महारष्ट्र के भुसावल के रहने वाले थे। इनको इलाहाबाद से बस में बिठाया गया था। जहां से सभी लोग विभिन्न जगहों की यात्रा पर निकले। बस नेपाल के पोखरा भी गई थी। अभी तक बस के चालक मुस्तफा से भी संपर्क नहीं हो सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button