अपर जिलाधिकारी डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश
संवाददाता विनय उनियाल : अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों पर सुरक्षात्मक कार्यो को शीघ्र पूरा करें। ठंड में सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाएं सड़कों पर पाला गिरने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए इससे बचाव के लिए सभी एहतियाती कदम उठाना सुनिश्चित करें। रोड़ सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों का सुधारीकरण, क्रैश बैरियर, पैराफीट व साइनेज लगाने के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाए। जो कार्य पूर्ण हो गए है उनकी फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट उपलब्ध करें। हिल कटिंग वाले स्थानों पर सावधानी के लिए साइनेज लगाए जाए। सड़कों का संयुक्त सर्वे एवं सुरक्षा के लंबित कार्यो को आपसी तालमेल के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।